मोबाइल से रेलवे टिकट कैस बुक करे – Hindi Gurujee

Mobile Se Railway Ticket Kaise Book Kare: अपने फ़ोन से ट्रैन टिकट कैसे बुक करें दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको ये बताएंगे की मोबाइल से ट्रैन टिकट कैसे बुक करते है जैसा की आप सभी जानते है की ट्रैन से कही भी एग्जाम देने,घूमने या फिर लोंगटूर में सफर करने के लिए आदि के लिए ट्रैन टिकट तो बुक करवाना पड़ता है। आपको भी ट्रैन टिकट बुक करवाने के लिए या तो रेलवे स्टेशन या फिर नजदीकी CSC Centre जाना पड़ता है जिसमे आपका काफी समय लग जाता है। 

mobile se railway ticket kaise book kare

लेकिन अब आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से अपना टिकट बुक कर सकते है लेकिन अधिकांश लोगों को Mobile Se Railway Ticket Kaise Book Kare. इस प्रक्रिया का पता नहीं होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे की आप अपने फ़ोन से ट्रैन टिकट कैसे बुक कर सकते है तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहिएगा। 

ट्रैन टिकट क्या है?

ट्रैन टिकट एक रेलवे ऑपरेटर द्वारा जारी किया गया टिकट होता है जो की वाहक को ऑपरेटर के नेटवर्क या फिर पार्टनर के नेटवर्क पर यात्रा करने में सक्षम बनाता है। ट्रैन को हिंदी में ”लौह पथ गामिनी” भी बोलते है। भारतीय रेलवे में किसी भी यात्री को यात्रा करने के लिए ट्रैन टिकट की जरुरत होती है। अगर कोई भी यात्री बिना टिकट के यात्रा करता है तो उसको जुर्माना चुकाना पड़ता है।

Mobile Se Railway Ticket Kaise Book Kare

मोबाइल से ट्रैन का टिकट बुक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • अपने मोबाइल फ़ोन से ट्रैन का टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से IRCTC Rail Connect ऐप को डॉउनलोड करना है। 
  • इसके बाद आपको इस APP को ओपन करना है और ट्रैन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Book Tickets के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके फ़ोन में Train सर्च करने का ऑप्शन आ जायेगा जिसमे आपको From की जगह पर आपको जहाँ से बैठना है वहाँ की जगह टाइप करनी है और To की जगह पर जहाँ तक आप जाना चाहते है वहाँ की जगह टाइप करनी है। 
  • अब आपको जिस तारीख को जाना है उसको सिलेक्ट करके Search Train के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • इसके बाद ट्रैन की लिस्ट आ जाएगी जिसमे आपको सिलेक्ट करना है की आप कौन सी सीट में जाना चाहते है जैसे की थर्ड क्लास एसी,फर्स्ट क्लास एसी,सेकंड क्लास एसी,स्लीपर आदि ऑप्शन मिलेगा। 
  • अब आपको पैसेंजर डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसमें आपसे पूछी गयी सारी जानकारी को भरना है जैसे की यात्री का नाम,यात्री की उम्र,उसका पता और मोबाइल नंबर आदि। 
  • अब आपको सारी जानकारी को भरकर Book Ticket के ऑप्शन पर जाना है। 
  • इसके बाद टिकट बुक करने के लिए पैसा पैमेंट करना होगा। (पैसा पैमेंट करने के लिए किसी भी यूपीआई आईडी,क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड या फिर Netbanking से कर सकते है) पैमेंट सक्सेसफुली होने के बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा। 
  •  इस प्रकार आप अपने फ़ोन से टिकट बुक कर सकते हो।

FAQ:  अपने फ़ोन से ट्रैन टिकट कैसे बुक करें?

प्रश्न 1: ट्रैन टिकट बुक करने के लिए कौनसा ऐप डाउनलोड करना पड़ता है?

उत्तर:  ट्रैन टिकट बुक करने के लिए IRCTC RAIL APP को डाउनलोड करना पड़ता है।

प्रश्न 2:  ट्रैन टिकट कितने घंटे पहले कन्फर्म होता हैं?

उतर:  किसी भी ट्रैन के छूटने से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बन जाता है। चार्ट जारी होने के बाद आपको अपने नाम के आगे वेटिंग टिकट कन्फर्म होने की स्थिति दिखाई देती है।

प्रश्न 3: ई टिकट क्या हैं?

उतर:  ई टिकट एक ऐसा टिकट है जो रेलवे काउंटर पर गए बिना इंटरनेट की सुविधा से घर पर या कम्प्यूटर सेंटर से ऑनलाइन बुक करवा सकते है। ई टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होता हैं।

मोबाइलसेट्रैनटिकटकैसेबुककरें,इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तारित रुप से बताई गयी है जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से अपना टिकट बुक कर सकते है। आशा करते है की आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी। इस तरह आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से अपने समय की बचत कर सकते है। ऐसी और भी बहुत सी जानकारी आपको इस वेबसाइट से मिल जाएगी। 

निष्कर्ष:-

मोबाइल से ट्रैन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में IRCTC RAIL APP को इंस्टॉल करना है। इसके बाद Train के ऑप्शन को चुनके Book Ticket के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद ट्रैन सर्च करके अपनी पूरी डिटेल भरनी है। टिकट बुक करने के लिए पैसा पैमेंट करना पड़ता है जिसके बाद आपका टिकट कन्फर्म किया जाता है। इस प्रकार आप अपना रेलवे टिकट बुक कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *