पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें: वर्तमान में पैन कार्ड का उपयोग बहुत ज्यादा होने लगा है और पैन कार्ड आवश्यक दस्तावेज है। इसका उपयोग बैंक में खाता खोलने के लिए या फिर किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है। पैन कार्ड अपडेट रखने की आवश्यकता होती है। लेकिन कई बार लोग जाने अनजाने में पैन कार्ड बनवाते समय गलती से जन्मतिथि गलत डाल देते है। जिससे की उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
अगर आपके भी पैन कार्ड में जन्मतिथि गलत है तो उसे बहुत जल्दी ठीक कर लें। ताकि बाद में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। आप भी अपने पैन कार्ड में जन्मतिथि को घर बैठकर मोबाइल से ऑनलाइन तरीके से सुधार कर सकते हो जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गयी है –
Table of Contents
पैन कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार के लिए इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को दिया जाता है।
- आधार कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट
- वोटर आईडी कार्ड
- 10 वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ब्लैक पेपर
ऊपर बताये गए सभी डॉक्यूमेंट को इकट्ठे कर लेना है इसके बाद हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया से सुधार के लिए आवेदन कर सकते है।
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें।
पैन कार्ड में आप जन्मतिथि निम्न तरीके से सुधार सकते है –
Steps-1.UMANG APP Install करें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर उमंग ऐप को इंस्टॉल करना है।
Steps-2.UMANG APP को ओपन करें
- अब इस एप को ओपन करना है और ओपन करते समय आपसे पूछे गयी सारी जानकारी को एक्सेप्ट करना है।
Steps-3.Register/Login करें
- अब इस ऐप का पेज ओपन होगा अगर आप पहली बार इस ऐप को खोल रहे है तो आपको इस ऐप को रजिस्टर करना होगा।
- अब आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर जाना है और अपने मोबाइल नंबर डालकर आई एग्री को टिक करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर लॉगिन कर लेना है।
Steps-4.My Pan Card सर्च करें
- अब आपका होम पेज ओपन होगा इस होम पेज में सबसे ऊपर बाएं तरफ सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके my pan लिखकर सर्च करना है।
- अब my pan के विकल्प पर क्लिक करना है।
Steps-5.Correction/Change InPAN Card (CSF) को सिलेक्ट करें
- अब पैन कार्ड की ऑफिशियल पेज ओपन होगा जिसमे से आपको चार से पांच ऑप्शन मिलेंगे उनमे से Correction/Change InPAN Card (CSF) पर क्लिक करना है।
Steps-6.Apply Using को सिलेक्ट करें
अब आपको पैन कार्ड में सुधार के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे।
1. eSign
2. CSF Form Physical
अगर आप घर बैठकर ही अपने पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार करना चाहते हो तो आपको eSign के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
ध्यान रखे की अगर आप CSF Form Physical को सिलेक्ट करके इसमें सुधार करते हो तो आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिस में ऑफलाइन डॉक्यूमेंट भेजना पड़ता है।
(यहाँ आपको eSign ऑप्शन को सिलेक्ट करना है)
Steps-7.अपनी पर्सनल डिटेल भरें।
- Please enter your pan- इसमें आपको अपने पैन कार्ड के नंबर भरने है और next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Pan card mod– इसमें भी दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से हमें Both physical PAN CardAnd ePan को चुनना है।
- इसमें जो आपके डॉक्यूमेंट में सही नाम,पिताजी का नाम,जन्मतिथि को अच्छे से भरना है।
Steps-8.Address details भरें
- Address for communication– को टिक करके
- Residence– को सिलेक्ट करना है।
- Float/Door/Block Number– इनमें से अगर आपके पास फ्लैट नंबर है तो लिखें
- Village– अपने गांव का नाम लिखें
- Post office– पोस्ट ऑफिस का नाम लिखें
- Sub-Division– तहसील का नाम लिखें
- Town/City/District– जिले का नाम लिखें
- State– अपना राज्य चुने
- Pin code– अपने एरिया का पिन कोड लिखें
- If you desire to update– अगर आप एड्रेस को अपडेट करना चाहते है तो इसे टिक करना है नहीं तो रहने देना है।
- Email id– इसमें आप अपनी जीमेल आईडी जरुर दे ताकि आपके पैन कार्ड आपके जीमेल पर भेजा जा सके।
- Aadhar Number Flag-इसमें आप yes ही रहने दे
- अब आपको I Have No Objection वाले ऑप्शन को टिक करना है और Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Steps-9.PANS ऑप्शन भरें
अगर आप अपनी Photo और Signature बदलना चाहते है तो आपको-
- Photo Mismatch
- Signature Mismatch
के ऑप्शन को टिक करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Steps-10.Verification details को सिलेक्ट करें
- I/we- इसमें आपका नाम अपने आप ही आ जाता है
- The applicant,in the capacity of-इसमें Himself/Herself को सिलेक्ट करें
- I/we have enclosed– आपको इसमें नंबर सिलेक्ट करना होगा, यदि आप पहली बार पैन कार्ड में सुधार कर रहे हो तो आपको ऑप्शन नंबर 1 या 2 सिलेक्ट करना होगा।
- Place- इस ऑप्शन में आपको अपने निवास स्थान का पता डालना होगा, जिस सिटी में आप रहते है उस सिटी को सिलेक्ट करना होगाऔर इसके पश्चात् आपको नेक्स्ट ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
Step 11- Identity Proof को सिलेक्ट करें
- Proof of Identity– इस ऑप्शन में आपको अपनी पहचान प्रूफ सिलेक्ट करनी होगी जो आपके पास उपलब्ध हो। यहाँ हम Voter ID/ Ration Card/ Aadhar Card को सिलेक्ट कर रहे है जो अभी हमारे पास उपलब्ध है।
- Address proof– इसमें आप को अपना पता सिलेक्ट करना है लेकिन इसमें भी आधार कार्ड को सिलेक्ट करेंगे।
- Dobproof– इसमें आपको अपनी जन्मतिथि को सिलेक्ट करना है अब इसमें भी आधार कार्ड को ही सिलेक्ट करेंगे।
(नोट- तीनों ऑप्शन में आधार कार्ड को ही सिलेक्ट करना है)
अब सभी जानकारी को अच्छे से भरने व सिलेक्ट करने के बाद Submit के विकल्प पर क्लिक करना है
इसके बाद एक पॉप आएगा उसे Yes करना है।
अब आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा इसका आप स्क्रीनशॉट ले लीजिये या कही पर नोट लार लीजिये। अब आपको मेक पेमेंट के ऑप्शन पर जाना है।
Steps-12.Make Payment को सिलेक्ट करें
- अब आपको अपने पैन कार्ड में सुधार करने के लिए 106 रुपये पे करने पड़ेंगे इसके लिए आपको पे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- Payment Options को सिलेक्ट करना है। अब आपकी सुविधा के अनुसार जो भी आपके पास उपलब्ध है उसे सिलेक्ट करें और 106 रुपये पे करें।
Steps-13.Document upload करें।
- Proof of identity document (Aadhar card issued by UIDAI)
- Proof of Address document (Aadhar card issued by UIDAI)
- Dob Proof document (Aadhar card issued by UIDAI)
- Photo file
- Signature file
- इसमें आपने जो भी ऑप्शन सिलेक्ट किये है उस डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए फाइल ऑप्शन पर जाये और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- अब आपको जनरेट OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर Ok के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका फॉर्म सक्सेसफुली हो जायेगा और एक फॉर्म ओपन होगा उस फॉर्म को डॉउनलोड करना है
- ओर उस फॉर्म का पासवर्ड होता है आपकी जन्मतिथि जैसे की इस तरह 04062001
- इस प्रकार आपके पैन कार्ड में जन्मतिथि सही हो जायेगी।
- ओर आपका पैन कार्ड 15 से 20 दिनों के अंदर आप के आधार कार्ड के पते पर भेज दिया जाता है।
पैन कार्ड में ऑफलाइन सुधार कैसे करें
अगर आप पैन कार्ड में ऑनलाइन तरीके से सुधार नहीं कर सकते हो तो आप ऑफलाइन भी अपने पैन कार्ड में नाम,पता,जन्मतिथि या फिर और कुछ भी जो इससे सम्बंधित हो वो आप ऑफलाइन भी सही करवा सकते है जिसकी प्रक्रिया आपको नीचे विस्तारित रुप से बताई गयी है इसलिए आपको इस लेख में अंत तक बने रहना है।
- पैन कार्ड में offline सुधार करवाने के लिए सबसे पहले आपको Change/Correction Request Application Form Changes Or Correction In PAN Card Details वाला फॉर्म download करना है और इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।
- यदि आपका प्रिंटआउट नहीं निकल रहा है.
- तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म ले सकते है।
- अब आपको अपने फॉर्म में दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो चिपकानी है
- ओर फोटो के ऊपर अपने हस्ताक्षर (signature) या फिर अंगूठे का निशान लगाना है।
- अब आपको इस Form में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भरना है।
- आपको इस बात का ध्यान रखना है की इस फॉर्म में खाली स्थान में बॉल पेन से ही भरना है।
- इस फॉर्म के साथ इकट्ठे किये जाने वाले अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेके आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर है.
- इसको जमा करवा देना है। वह आपसे इसे जमा करने का पैसा भी लेगा और इस पैन कार्ड को ऑनलाइन कर देगा।
- इस प्रकार आप अपने पैन कार्ड में ऑफलाइन सुधार करवा सकते है.
- ओर आपका पैन कार्ड आपके घर पर 10 से 15 दिनों के अंदर भेज दिया जाता है।
- पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें।
- Umang app में MY PAN के होम पेज पर जाना है।
- अब PAN Query के Option (विकल्प)पर क्लिक करना है।
- अब Track Your PAN Card के ऑप्शन पर जाना है।
- अब आपको इसमें एप्लीकेशन नंबर डालना है जो आपने पैन कार्ड अप्लाई करते वक्त स्क्रीनशॉट या फिर नोट किया होगा।
- उसे डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आप PAN Card का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है।
निष्कर्ष: पैन कार्ड में जन्मतिथि को सही करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में UMANG APP को इंस्टॉल करना है और इसे लॉगिन करके पैन कार्ड सर्च के ऑप्शन पर जाना है। Correction/Change in PAN card CSF को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपसे पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भरकर इसमें आप जो भी चेंज करना चाहते है वह भी ध्यानपूर्वक भरके बाद में 106 रुपये पेमेंट करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा। इस तरह आपके पैन कार्ड में जन्मतिथि सुधार के लिए आवेदन हो जायेगा।
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें,इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में उपलब्ध करवा दी है इस तरीके से आप भी आसानी से पैन कार्ड में जन्मतिथि या इसके साथ-साथ आपका या फिर आपके पिताजी का नाम और एड्रेस आदि में सुधार कर सकते हो।