Axis Bank Se Car Loan Kaise Le, इस लेख में हम आपको एक्सिस बैंक से कार लोन कैसे लेते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे। यदि आपका भी सपना कार खरीदने का है लेकिन आपके पास पैसों की कमी है. तो आप अपने इस सपने को एक्सिस बैंक के कार लोन के साथ जुड़कर पूरा कर सकते है। Axis Bank से कार लोन लेने से पहले आपको ये पता होना चाहिए।
जब भी कार खरीदने के लिए जो लोन लिया जाता है उसे कार लोन कहाँ जाता है। कोई भी व्यक्ति नयी कार खरीदने, पुरानी कार खरीदने या फिर लग्जरी कार खरीदने के लिए लोन ले सकता है। इस लेख में एक्सिस बैंक से जुडी हुई बहुत सी जानकारी देंगे जैसे की एक्सिस बैंक कार लोन क्या है, किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है, इस लोन के लिए ब्याज दर,योग्यता, दस्तावेज क्या है आदि। ये सारी बाते जानने के लिए आपको इस लेख का अंत तक अवलोकन करना होगा।
Table of Contents
Axis Bank कार लोन:-
एक्सिस बैंक का कार लोन एक Secured Loan की श्रेणी में आता है। यह लोन लेने के लिए आपको संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देनी होती है।
लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए। Axis Bank Car Loan के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है।
यदि आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक की सभी शर्तों को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Car Loan Interest Rate का लाभ ले सकते है। Axis Bank ग्राहक की जरुरत के अनुसार कई प्रकार के कार लोन प्रदान करता है लेकिन प्रत्येक लोन में ऋण की राशि, पात्रता आदि अलग-अलग होते है।
एक्सिस बैंक से कार लोन की ब्याज दर 8.55% प्रतिवर्ष से शुरु होती है। यदि आप बैंक के Pre-approved ग्राहक है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरों का लाभ ले सकते है। Axis Bank से नया कार लोन (New Car Loan) लेने के लिए कार की ऑन-रोड कीमत का 100% ऋण प्रदान करता है। आप इससे न्यूनतम 1 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।
HIGHLIGHT:
ऋण का नाम | Axis bank car loan |
ऋणदाता का नाम | Axis Bank |
ब्याज दर | 8.55% प्रतिवर्ष से शुरु |
लोन अवधि | 7 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | 3500-5500 रुपये |
ऋण राशि | कार की ऑन-रोड कीमत का 100% |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.axisbank.com |
आवेदन मोड | ऑफलाइन या ऑनलाइन |
Axis Bank कार लोन की ब्याज दर:
- Axis Bank से कार लोन लेने पर इसकी Interest rate (ब्याज दर) 8.55% प्रतिवर्ष से शुरु होती है। ब्याज दर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर और प्रोफाइल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
- यदि आपको कम ब्याज दर पर कार लोन प्राप्त करना है तो आपको अपना क्रेडिट स्कोर हमेशा अच्छा बनाये रखना होगा। किसी भी ऋणदाता से कार लोन लेने से पहले आपको उसकी इंटरेस्ट रेट के बारे में सही जानकारी होना जरुरी है।
- आप अलग-अलग कार लोन की ब्याज दर के बीच तुलना करके सबसे सस्ता कार लोन प्राप्त कर सकते है। आपके कार लोन की इंटरेस्ट रेट(ब्याज दर) जितनी अधिक होगी उतनी ही EMI भी अधिक होगी
Axis Bank कार लोन के प्रकार:
यह बैंक ग्राहकों को उनकी जरुरत के अनुसार कई प्रकार के लोन प्रदान करता है जिनमें से कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है-
1. यूज्ड कार लोन (Used Car Loan)
2. न्यू कार लोन (New Car Loan)
3. बैलेंस ट्रांसफर और टॉप अप कार लोन (Balance Transfer and Top Up Car Loan)
4. समानांतर कार ऋण (Parallel Car Loan)
1. यूज्ड कार लोन (Used Car Loan):
- यदि आप पुरानी कार खरीदने के लिए Axis Bank से कार लोन ले रहे है तो आप इसके लिए यूज्ड कार लोन का लाभ ले सकते है।
- इस बैंक से लोन लेने पर आपकी न्यूनतम ऋण राशि 1 लाख रुपये तक है।
- लोन लेने की अवधि ( Loan tenure ) अधिकतम 5 वर्ष है।
- एक्सिस बैंक से कार लोन के तहत आप कार की कीमत का 85% से 95% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।
2. न्यू कार लोन (New Car Loan):
- नई कार खरीदने के लिए आप न्यू कार लोन का लाभ ले सकते है।
- एक्सिस बैंक न्यू कार लोन की लोन अवधि 7 वर्ष तक है।
- ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क 3500-5500 रुपये तक है।
- इस लोन के जरिये आप 1 लाख रुपये से लेकर कार की कीमत का 100% तक ऋण प्राप्त कर सकते है ,
- एक्सिस बैंक से कार लोन पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 50 BPS कम ब्याज दर लगती है।
3. बैलेंस ट्रांसफर और टॉप अप कार लोन (Balance Transfer and Top Up Car Loan):
- अपनी मनपसंद की कार खरीदने के लिए आप इस लोन के जरिये आसान फंडिंग प्राप्त कर सकते है।
- आप इससे मूल लोन राशि का 150% तक उच्च मूल्य का ऋण प्राप्त कर सकते है।
- एक्सिस बैंक के लोन की लोन अवधि 5 वर्ष तक की है।
4. समानांतर कार ऋण (Parallel Car Loan):
- जब भी अपनी पुरानी कार को गिरवी रखकर नई कार खरीदने के लोन लेते है तो उसे Parallel Car Loan कहते है।
- Axis Bank के मौजूदा ग्राहकों को Pre Approved Car Loan Offers का लाभ दिया जाता है।
- इसके जरिये आप 1 लाख रुपये से लेकर कार के मूल ऋण मूल्य का 50% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।
- बैंक के मौजूदा ग्राहक ही केवल इस लोन का लाभ ले सकते है।
Axis Bank कार लोन के लाभ और विशेषताएं:
- Axis Bank कार लोन के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार निम्न है-
- Axis Bank New Car Loan के तहत कोई भी व्यक्ति अपने सपने की कार खरीदने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है।
- एक्सिस बैंक विभिन्न प्रकार के कार लोन प्रदान करता है।
- एक्सिस बैंक से कार की ऑन-रोड कीमत का 100% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।
- आप इससे न्यूनतम 1लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर सकते है।
- मौजूदा ग्राहकों के लिए टॉप अप कार लोन का लाभ दिया जाता है।
- आप Axis बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना Axis Bank Car Loan का Statement डाउनलोड कर सकते है।
एक्सिस बैंक के कार लोन के लिए योग्यता:-
एक्सिस बैंक से कार लोन लेने के लिए आवेदक के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-
1. स्व-व्यवसायी व्यक्ति के लिए योग्यता:
- ऋण परिपक्वता के समय आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले का न्यूनतम शुद्ध वार्षिक व्यापार 2,00,000 लाख रुपये प्रतिवर्ष होना चाहिए।
- ऋण के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति एक ही व्यवसाय में न्यूनतम 3 वर्ष से रोजगार कर रहा हो।
- नवीनतम आयकर रिटर्न के आधार पर आय पात्रता होनी चाहिए।
2. वेतनभोगी व्यक्ति के लिए योग्यता:
- आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
- लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले की वार्षिक आय कम से कम 2,40,000 रुपये होनी चाहिए।
- नवीनतम वेतन पर्ची और फॉर्म 16 के आधार पर आय पात्रता।
- आवेदक कम से कम 1 वर्ष से रोजगार कर रहा हो।
3. स्व-व्यवसायी गैर-व्यक्ति के लिए योग्यता:
- आवेदक की न्यूनतम शुद्ध वार्षिक आय 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष होनी चाहिए।
- ऋण के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति एक ही व्यवसाय में न्यूनतम 3 वर्ष से रोजगार कर रहा हो।
- आय की गणना के साथ नवीनतम 2 वर्षों के आयकर रिटर्न और 2 वर्षों के लेखा परीक्षित वित्तीय आधार पर आय पात्रता।
4. धन/प्राथमिकता/प्रिवी ग्राहक कार ऋण के लिए पात्रता:
- इसके लिए 6 महीने के विंटेज वाले ग्राहक पात्र है।
- पिछले 2 तिमाहियों में अधिकतम ऋण राशि एक्यूबी के 3 गुना तक सीमित है।
- पिछले 2 तिमाहियों के लिए 1 लाख रुपये का एक्यूबी।
5. कार लोन के लिए पात्र वेतनभोगी ग्राहक:
- इसके लिए वे वेतनभोगी ग्राहक पात्र है जिनका 3 महीनों से एक्सिस बैंक में खाता है।
- ऐसे लोग जो निम्नलिखित संगठनों के साथ जुड़े हुए है.
- बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ।
- केंद्र/राज्य सरकार के स्थायी कर्मचारी।
- प्राइवेट लिमिटेड और पब्लिक लिमिटेड कम्पनियाँ।
- प्रतिष्ठित कॉलेजों और स्कूलों के स्थायी कर्मचारी।
- सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमों के स्थायी कर्मचारी।
6. अन्य कारक:
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले की वार्षिक आय कम से कम 2,40,000 रुपये होनी चाहिए।
- न्यूनतम 1 वर्ष का निरन्तर रोजगार होना चाहिए।
- नवीनतम वेतन पर्ची और फॉर्म 16 के आधार पर आय पात्रता।
Axis बैंक कार लोन के लिए दस्तावेज:
एक्सिस बैंक से कार लोन लेने के लिए आवेदक के पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिए-
सामान्य दस्तावेज:-
- KYC दस्तावेज।
- एप्लीकेशन फॉर्म।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- प्रोफार्मा चालान।
वेतनभोगी व्यक्ति के लिए दस्तावेज:
- आयु प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/बैंकर्स सत्यापन/पासपोर्ट।
- रोजगार/व्यवसाय निरंतरता प्रमाण।
- साइन वेरिफिकेशन प्रूफ: पासपोर्ट/पैन कार्ड/बैंकर्स सत्यापन।
- बैंक स्टेटमेंट: नवीनतम 3 महीने का बैंक विवरण।
- आय प्रमाण: नवीनतम 2 वेतन पर्ची और नवीनतम फॉर्म 16।
स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए दस्तावेज:
- नवीनतम ITR।
- बैंक स्टेटमेंट: नवीनतम 3 महीने का बैंक विवरण।
- टेलीफोन बिल/दुकान और स्थापना अधिनियम प्रमाण पत्र/बिक्री कर या वेट प्रमाण पत्र/बिजली बिल/वर्तमान खाता विवरण/ SSI or MSME पंजीकरण प्रमाण पत्र/अन्य उपयोगिता बिल के साथ पंजीकृत पट्टा आदि।
- आयु प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/बैंकर्स सत्यापन/पासपोर्ट।
- रोजगार/व्यवसाय निरंतरता प्रमाण।
- साइन वेरिफिकेशन प्रूफ: पासपोर्ट/पैन कार्ड/बैंकर्स सत्यापन।
सोसाइटी और प्राइवेट लिमिटेड/पार्टनरशिप फर्म/ट्रस्ट/लिमिटेड कंपनियों के लिए दस्तावेज:
- दुकान और स्थापना अधिनियम प्रमाण पत्र/बिक्री कर या वेट प्रमाण पत्र/वर्तमान खाता विवरण/ SSI or MSME पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि।
- नवीनतम 3 महीने का बैंक विवरण।
- सभी भागीदारों द्वारा पैन कार्ड/ट्रस्ट और प्राधिकरण पत्र/सोसाइटी के लिए बोर्ड का संकल्प आदि।
Axis Bank कार लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
आप एक्सिस बैंक से कार लोन लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते है-
Axis Bank कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन:
- आपको सबसे पहले कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट axisbank.com पर जाना होगा।
- अब आपको इसके होम पेज पर Loans के ऑप्शन में कार लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी कार लोन के ऑप्शन आ जायेंगे।
- अब आप जिस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उसमें आपको Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपके सामने लोन एप्लीकेशन का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- इस फॉर्म में आपसे पूछी गयी सारी जानकारी को सही से भरना है और फिर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- ये सब करने के बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।
एक्सिस बैंक कार लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी एक्सिस बैंक की शाखा में जाना होगा।
- अब आपको वहाँ के बैंक कर्मचारी से मिलना होगा जो की आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी देगा।
- अब आपके डॉक्यूमेंट(दस्तावेज) वेरिफाई किये जायेंगे।
- अब आपको एक फॉर्म भरना होगा।
- इस फॉर्म को भरने के बाद आपको इसके साथ अपने दस्तावेज लगाकर इन्हें बैंक में जमा करवा देना है।
- यदि आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Axis Bank कार लोन का Status चेक कैसे करे?
यदि आपने एक्सिस बैंक से कार लोन लेने के लिए आवेदन किया है तो आप आवेदन की स्थिति को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों प्रकार से चेक कर सकते हो। आवेदन की स्थिति को ऑफलाइन तरीके से आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर चेक कर सकते है। ऑनलाइन तरीके से स्टेट्स चेक आप निम्न प्रकार से कर सकते है-
- आपको सबसे पहले एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट axisbank.com पर जाना होगा।
- अब इसके होम पेज पर आपको लोन के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा
- अगले पेज पर आपको Track Your Application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ये सब करने के बाद कुछ विवरण दर्ज करके आप अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है।
Axis Bank कार लोन का Statement चेक कैसे करे?
लोन स्टेटमेंट वो होता है जिसमें आपके लोन से जुड़ी सारी जानकारी होती है जैसे की ब्याज दर, शेष ऋण की राशि, शेष EMI आदि। आप इसका स्टेटमेंट ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों प्रकार से चेक कर सकते है। ऑनलाइन आप निम्न प्रकार से चेक कर सकते है-
- आपको सबसे पहले एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट axisbank.com पर जाना होगा।
- अब इसके होम पेज पर आपको Loan Account Statement के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा
- ये सब करने के बाद कुछ विवरण दर्ज करके आप अपने लोन का Statement चेक कर सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है।
New Car Loan Charges:
ECS/चेक/NACH बाउंस/लिखित वापसी शुल्क | 339 रुपये |
चेक/इंस्ट्रूमेंट स्वैप शुल्क | 500 रुपये |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क | 250 रुपये |
डुप्लीकेट चुकौती अनुसूची जारी करने का शुल्क | 250 रुपये |
डुप्लीकेट नो ड्यूज सर्टिफिकेट/NOC | 50 रुपये |
दंडात्मक ब्याज | 2% प्रतिमाह |
लोन कैंसिलेशन/री-बुकिंग | 550 रुपये |
फोरक्लोजर/पार्ट पैमेंट क्लोजर | बकाया मूलधन का 5% |
स्टाम्प शुल्क | वास्तविक पर |
क्रेडिट रिपोर्ट जारी करना | 50 रुपये |
दस्तावेजीकरण शुल्क | 500 रुपये |
पंजीकरण प्रमाणन संग्रह शुल्क | 200 रुपये |
Axis Bank Car Loan Customer Care Number:
- टोल फ्री नंबर: 1-860-419-5555 / 91-22-67987700 / 1-860-500-555
एक्सिस बैंक कार लोन EMI Calculator:
कभी भी लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको पता चल सके की आपको लोन के भुगतान के समय आपको कितने रुपये चुकाने होंगे और आप उस हिसाब से अपने लिए लोन लेने की योजना बना सकते है।
आप Axis बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Car Loan EMI Calculator की मदद से आप अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है। यह EMI ऋण की राशि, लोन अवधि,ब्याज दर पर निर्भर करती है।
FAQS : एक्सिस बैंक से कार लोन कैसे लें।
उत्तर: एक्सिस बैंक से कार लोन लेने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.axisbank.com है।
उत्तर: 8.55% प्रतिवर्ष से शुरु
उत्तर: आप कार की ऑन-रोड कीमत का 100% तक प्राप्त कर सकते है।
उत्तर: 3500-5500 रुपये।
उत्तर: 7 वर्ष तक.
उत्तर: हाँ, आप एक्सिस बैंक से पुरानी कार खरीदने के लिए लोन ले सकते है।
निष्कर्ष:-
इस लेख में हमने आपको Axis Bank से कार लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। अब आप भी बहुत आसानी से अपने कार खरीदने के सपने को पूरा कर सकते है। यदि आपको लोन के लिए आवेदन करने में कोई दिक्कत आये तो आप एक्सिस बैंक कार लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।