City Union Bank Se Home Loan Kaise Le: आज इस लेख में हम आपको City Union बैंक से होम लोन लेने की जानकारी देंगे। यदि आपको इस बैंक से होम लोन चाहिए तो इसे किस प्रकार से लेना है इसकी सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी। सिटी यूनियन बैंक भी भारत के प्रमुख बेंको में से एक है। इस बैंक से होम लोन लेने पर ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरु होती है। City Union Bank से आप होम लोन 1 करोड़ रुपये तक का ले सकते है। यह होम लोन आप अधिकतम 15 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है।
Table of Contents
सिटी यूनियन बैंक होम लोन:-
- City Union Bank होम लोन का नाम CUB Swayam Griha Home Loan है। कोई भी व्यक्ति नया घर बनाने, घर के नवीनीकरण के लिए या फिर घर खरीदने के लिए होम लोन ले सकता है। इस बैंक से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप इससे मिलने वाले होम लोन पर सब्सिडी का लाभ भी ले सकते है।
- City Union Bank Home Loan के लिए मार्जिन 25% तक है। इस होम लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज ऋण राशि का 1% तक (न्यूनतम 250 रुपये) है।
- आप City Union Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इससे होम लोन प्राप्त करने के लिए या तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
- City Union Bank Home Loan कैलकुलेटर की मदद से भी आप अपने होम लोन की EMI की गणना आसानी से कर सकते है।
HIGHLIGHTS:
ऋण का नाम | सिटी यूनियन बैंक होम लोन |
ऋणदाता का नाम | City Union Bank |
ब्याज दर | 10.25% प्रतिवर्ष से शुरु |
लोन अवधि | अधिकतम 15 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशि का 1% तक न्यूनतम 250 रुपये |
ऋण राशि | अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.cityunionbank.com |
सिटी यूनियन बैंक होम लोन ब्याज दर:
सिटी यूनियन बैंक के होम लोन की ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरु होती है। यह ब्याज दर आवेदक की आय, आयु, सिबिल स्कोर, रोजगार की स्थिति, रहने की जगह, चुकौती क्षमता आदि जैसे कारको पर निर्भर करती है। जिन व्यक्तियों के पास अधिक आय और एक अच्छा सिबिल स्कोर है वे लोग बैंक की आकर्षक ब्याज दरों का लाभ ले सकते है।
City Union Bank होम लोन लाभ और विशेषताएं
सिटी यूनियन बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार निम्न है-
- City Union Bank से कोई भी व्यक्ति तैयार मकान या फ्लैट खरीदने के लिए, मौजूदा घर की मरम्मत या नवीनीकरण के लिए या विस्तार करने के लिए CUB Home Loan का लाभ ले सकते है।
- लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग ऋण राशि का 1% तक (न्यूनतम 250 रुपये) है।
- आप इस बैंक से अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक की ऋण राशि ले सकते है।
- पहले से बने हुए फ्लैट को खरीदने के लिए आप आसानी से होम लोन प्राप्त कर सकते है।
- City Union Bank के CUB Swayam Griha Home Loan के लिए मार्जिन 25% तक है।
- अन्य बैंको से मौजूदा आवास ऋण अधिग्रहण करने के लिए।
सिटी यूनियन बैंक होम लोन योग्यता:
City Union Bank होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-
- स्व-नियोजित और वेतनभोगी दोनों व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष व अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
- पेशेवर/स्व-नियोजित/ व्यवसाय: नवीनतम ITR में घोषित आय का 5 गुना।
- वेतनभोगी कर्मचारी 60 महीने का नेट टेक होम पे।
- पेशेवर/स्व-नियोजित/ व्यवसाय/किसान के लिए- वार्षिक आय कम से कम 3 लाख रुपये होनी चाहिए।
- वेतनभोगी कर्मचारी के लिए मासिक वेतन कम से कम 30,000 रुपये होनी चाहिए।
City Union Bank Home Loan Documents:
सिटी यूनियन बैंक होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए-
- राशन कार्ड।
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- मतदाता पहचान पत्र।
- पासपोर्ट।
- ड्राइविंग लाइसेंस।
- नियोक्ता/अन्य बैंक से पहचान पत्र।
- राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड।
- बैंक की संतुष्टि के लिए ग्राहक की पहचान और निवास की पुष्टि करने वाले किसी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण या लोक सेवक का पत्र।
City Union Bank से होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आप City Union Bank से होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन निम्न प्रकार कर सकते है-
- सबसे पहले सिटी यूनियन बैंक से ऑनलाइन तरीके से होम लोन लेने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cityunionbank.com पर जाना होगा।
- अब इसके होम पेज पर आपको Personal>Loans में CUB Swayam Griha के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अगले पेज सामने होम लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी। इसी पेज पर आपको Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने लोन एप्लीकेशन का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- इस फॉर्म में आपसे पूछी गयी सारी जानकारी को सही से भरना है और फिर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- ये सब करने के बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।
City Union Bank से होम लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
आप City Union Bank से होम लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन निम्न प्रकार कर सकते है-
- आपको सिटी यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले City Union Bank की अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा।
- अब इस बैंक की शाखा में जाकर आपको बैंक कर्मचारी से संपर्क करना होगा।
- अब आपको बैंक कर्मचारी होम लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा।
- इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई किये जायेंगे।
- अब आपको होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा।
- इस फॉर्म को आपको सही तरीके से भरना है और फॉर्म को भरने के बाद आपको इसके साथ अपने दस्तावेजों को अटैच करके इसे बैंक में जमा करवा देना है।
- अगर बैंक के द्वारा आपके लोन को मंजूरी मिल जाती है तो लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
- इस प्रकार आप लोन प्राप्त करने के लिए बैंक में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।
City Union Bank के Customer Care Number:
E-mail customercare:- @cityunionbank.com
Customer Care Number:- 044-71225000
FAQ: सिटी यूनियन बैंक से होम लोन कैसे लें।
उत्तर: City Union Bank की ऑफिशियल वेबसाइट cityunionbank.com है।
उत्तर: इसकी ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरु होती है।
उत्तर: इस होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 1% तक न्यूनतम 250 रुपये है।
उत्तर: अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।
City Union बैंक से होम लोन कैसे लें, इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको इस लेख में उपलब्ध करवा दी है। आप भी इस Bank से कोई भी तैयार मकान या फ्लैट खरीदने के लिए, मौजूदा घर की मरम्मत या नवीनीकरण के लिए या विस्तार करने के लिए CUB Home Loan का लाभ ले सकते है। आशा करते है की आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी। आप इस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है या इससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछ सकते है। ऐसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपको हमारी इस वेबसाइट से मिल जायेगी।