IIFL से पर्सनल लोन कैसे ले? पात्रता, ब्याज दर और लाभ – Hindi Gurujee

IIFL Se Personal Loan Kaise Le:- आज इस लेख में हम आपको आईआईएफएल से पर्सनल लोन लेने की जानकारी देंगे। यदि आप भी IIFL से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इस लेख का अंत तक अवलोकन करना होगा। 

IIFL Se Personal Loan Kaise Le

इस पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.75% प्रतिवर्ष से शुरु होती है। IIFL से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन 5 लाख रुपये तक का ले सकते है। इस लोन को चुकाने की अवधि 60 महीने तक की होती है। आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर IIFL लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

IIFL क्या है?

आईआईएफएल एक फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है जो की IIFL होल्डिंग्स लिमिटेड के अंतर्गत है। IIFL की फुल फॉर्म India Infoline Finance Limited है। यह स्टॉक इंडस्ट्री के प्रमुख फाइनेंसियल सर्विस प्रोवाइडर में से एक है। यह ग्राहकों को गिरवी, ऋण और ब्रोकरेज सेवाओं की पेशकश से लेकर कई अन्य सेवाएं प्रदान करता है। 

IIFL पर्सनल लोन:

  • आईआईएफएल फाइनेंस से पर्सनल लोन आप अपनी आवश्यक जरुरतों के अनुसार जैसे की मेडिकल एमरजेंसी, शादी ब्याह, उच्च शिक्षा, बच्चों की फीस के लिए आदि कार्यों को पूरा करने के लिए ले सकते है। 
  • आप न्यूनतम दस्तावेजीकरण और एक्सप्रेस वितरण के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है। 
  • यदि आपकी आय और आपका क्रेडिट स्कोर उच्च है तो आप अधिक ऋण राशि तक का IIFL पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। 
  • इससे लोन अप्रूवल होते ही कुछ ही घंटो में लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

Highlights of IIFL Finance Loan:

लोन का नामIIFL Personal Loan 
ऋणदाता का नामIndia Infoline Finance Limited (IIFL)
लोन अवधि1 से 5 वर्ष 
लोन राशि5,000 से 5 लाख रुपये तक 
ब्याज दर11.75% – 33.75% प्रतिवर्ष 
आवेदन मोडऑफलाइन/ऑनलाइन 
प्रोसेसिंग शुल्क0% से शुरु 
ऑफिशियल वेबसाइटwww.iifl.com  

IIFL Personal Loan की विशेषताएं और लाभ 

IIFL Personal Loan की विशेषताएं और लाभ इस प्रकार निम्नलिखित है:-

  • इस लोन को लेने के लिए आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए। 
  • यदि आपको अधिक ऋण राशि प्राप्त करनी है तो आप अपने लोन में सह-आवेदक को जोड़ सकते है। 
  • इस लोन का लाभ आवेदक घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय अवकाश, नवीनतम गैजेट खरीदने, उच्च शिक्षा, शादी, वाहन खरीदने या फिर घर के नवीनीकरण के लिए भी ले सकता है। 
  • यदि आपको लोन से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप ग्राहक सेवा नंबर पर भी संपर्क करके पूछ सकते हो। 

आईआईएफएल पर्सनल लोन ब्याज दर:

  • IIFL व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर 11.75% – 33.75% प्रतिवर्ष है। आपको बता दे की पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन होता है इसलिए इस लोन की ब्याज दर आपके क्रेडिट प्रोफाइल पर काफी निर्भर करती है। 

 IIFL Personal Loan Documents (दस्तावेज):

एक आवेदक के पास पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज होने चाहिए-

  • आय प्रमाण पत्र- तीन महीने का बैंक विवरण।
  • सेल्फी के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जैसे सरकारी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए। 
  • KYC Documents.
  • जल्दी से पर्सनल लोन संवितरण के लिए ई-साइन या ई-स्टाम्प।
  • ई-मैंडेट स्थापित करने के लिए नेट बैंकिंग वितरण या डेबिट कार्ड।

IIFL Personal Loan के लिए योग्यता:-

  • लोन के लिए आवेदन करने की आयु 23 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक का होना चाहिए। 
  • कोई भी वेतनभोगी कर्मचारी और स्व-नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • आवेदक की मासिक आय 22,000 रुपये या इससे अधिक होनी चाहिए। 

IIFL पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हो। आप IIFL Personal Loan की सभी शर्तों को पूरा करते है तो आप भी इस लोन के लिए Online आवेदन कर सकते है। 

IIFL Personal Loan Online Apply:

इससे लोन प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते है-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.iifl.com पर जाना होगा। 
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Others के ऑप्शन में Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब अगले पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी हुई सारी जानकारी आ जाएगी। 
  • इस जानकारी को आपको ध्यान से पढ़ना है और अपनी पात्रता को चेक कर लेना है। 
  • अब आपको इसी पेज पर Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब अगले पेज पर आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके Next पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। 
  • इसमें आपको पूरी जानकारी को भरना है और Submit पर क्लिक कर देना है। 
  • यदि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आये तो आप IIFL Personal Loan Customer Care Number पर कॉल करके पूछ सकते हो।

IIFL से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 

पर्सनल लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते है:-

  • आपको IIFL से लोन लेने के लिए सबसे पहले IIFL Finance की अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा।
  • अब शाखा के प्रतिनिधि से सम्पर्क करें जो की आपको पर्सनल लोन से सम्बंधित सारी जानकारी देगा।
  • इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई किये जायेंगे।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिया जायेगा।
  • इस फॉर्म को आपको सही तरीके से भरना है. और फॉर्म को भरने के बाद आपको इसके साथ अपने दस्तावेजों को अटैच करके इसे वही पर जमा करवा देना है।
  • अगर IIFL के द्वारा आपके लोन को मंजूरी मिल जाती है तो लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस प्रकार आप लोन प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।

IIFL पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

Customer Care Number- 1860, 267, 3000 

Email ID- reach@iifl.com

IIFL Personal Loan Fees and Charges:

  • Procesing चार्ज:  0% से शुरु।
  • MTM चार्ज: 500 रुपये।

ऋण का पुनर्भुगतान:

ऋण का पुनर्भुगतान आप कई प्रकार से कर सकते है जिनमें से कुछ इस प्रकार है-

  • ऐप से भुगतान:- आप अपने स्मार्ट फ़ोन में IIFL व्यक्तिगत ऋण का मोबाइल ऐप डाउनलोड करके अपने लोन का भुगतान कर सकते है। 
  • ऑनलाइन भुगतान करें- IIFL Finance ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान प्रणाली की सुविधा प्रदान करता है। आप कहीं से भी अपने लोन का भुगतान ऑनलाइन तरीके से कर सकते है। 
  • वॉलेट के माध्यम से भुगतान:- अपनी मूल राशि या ब्याज का तुरंत भुगतान करें:-Google Pay,  Paytm, Phone Pay आदि के माध्यम से।

IIFL पर्सनल लोन की EMI केलकुलेटर से कैसे चेक करें:

  • IIFL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन केलकुलेटरकी मदद से ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते है। 

IIFL Personal Loan Application Status कैसे चेक करें?

आप विभिन्न प्रकार से लोन की स्थिति को चेक कर सकते है- 

  • यदि आप IIFL के मौजूदा ग्राहक है तो आप अपने इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है। 
  • अगर आप मौजूदा ग्राहक नहीं है तो आप IIFL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना खाता बनाकर अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है। 
  • यदि आप इसे ऑनलाइन चेक नहीं करना चाहते हो तो. इसे आप आईआईएफएल की नजदीकी शाखा में जाकर भी ऑफलाइन तरीके से चेक कर सकते है। 
  • आप Customer Care Number पर कॉल करके भी आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है। 

FAQs: IIFL से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है

प्रश्न 1. IIFL की ऑफिशियल वेबसाइट कौनसी है?

उत्तर: IIFL की ऑफिशियल वेबसाइट www.iifl.com है। 

प्रश्न 2. आप  IIFL फाइनेंस से कितना पर्सनल लोन ले सकते है?

उत्तर: आप IIFL फाइनेंस से 5 लाख रुपये तक का ले सकते है। 

प्रश्न 3. आईआईएफएल पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

उत्तर: IIFL पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.75% – 33.75% प्रतिवर्ष है।

प्रश्न 4. IIFL के पर्सनल लोन की अवधि कितनी है?

उत्तर: इसकी अवधि 1 से 5 वर्ष तक की होती है।

प्रश्न 5. IIFL की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: IIFL- India Infoline Finance Limited.

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने आपको IIFL से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है इसकी सारी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। अब कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत खर्चों की पूर्ति के लिए India Infoline Finance Limited से पर्सनल लोन ले सकता है। यदि आपको इस लोन के लिए आवेदन करने में कोई भी दिक्क्त आये तो आप IIFL कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *