Skip to content
Home » IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन कैसे लें – Hindi Gurujee

IDFC फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन कैसे लें – Hindi Gurujee

  • by

IDFC Bank Se Loan Kaise Le: आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। IDFC बैंक की स्थापना 1997 में एक इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी के रुप में की गयी थी।

आईडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के लोन उपलब्ध करवाता है इनमें से पर्सनल लोन भी एक है। IDFC फर्स्ट बैंक के ऋण की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरु होती है। इस बैंक से आप 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है। इस लोन की अवधि आपको 60 महीने तक मिलती है।

IDFC Bank Se Loan Kaise Le

आईडीएफसी बैंक से आप किसी भी प्रकार के पर्सनल खर्चे जैसे की कहीं घुमने के लिए, शादी के खर्चों के लिए, बच्चों की पढाई के लिए आदि कार्यो को पूरा करने के लिए यह लोन ले सकते है।

इस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप IDFC बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।

आईडीएफसी बैंक पर्सनल लोन:

  • IDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई सिक्योरिटी या कोलैटरल देने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योंकि बैंक ग्राहकों को अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन देता है।
  • IDFC First Bank Personal Loan भी भारत के सबसे लोकप्रिय पर्सनल लोन में से एक है। यह बैंक ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर लोन देता है और साथ ही मौजूदा पर्सनल लोन पर टॉप-अप लोन की सुविधा भी देता है।
  • यह बैंक अपने लोन का 40% तक का आंशिक भुगतान करने की अनुमति देता है। आप अपनी ब्याज दर को कम करना चाहते है तो इसके लिए आप मोजुदा पर्सनल लोन को IDFC फर्स्ट बैंक में ट्रांसफर करके कम कर सकते है।
  • यदि आप आईडीएफसी बैंक के मोजुदा ग्राहक (Existing Customer) है और साथ ही आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप इस बैंक से बहुत कम ब्याज दर पर Pre-approved पर्सनल लोन ले सकते है।
  • आप IDFC Personal Loan Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना भी कर सकते है ताकि आपको ये पता चल सके की आपको कितने रुपये की किस्त का भुगतान करना है।

Highlight:

लोन का नामआईडीएफसी बैंक पर्सनल लोन
बैंक का नामIDFC First Bank
लोन अवधि60 महीने तक
ब्याज दर10.49%प्रतिवर्ष से शुरु
लोन की राशि1 करोड़ रुपये तक
प्रोसेसिंग चार्जऋण राशि का 3.5% तक
आवेदन मोडऑफलाइन/ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.idfcfirstbank.com

आईडीएफसी बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर:

IDFC बैंक के पर्सनल लोन लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरु होती है जो की आगे चलकर 25% प्रतिवर्ष तक हो सकती है। यदि आप बैंक के मौजूदा ग्राहक है और आपका Cibil Score भी बहुत अच्छा है तो आप बहुत कम ब्याज दर पर इस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।

IDFC First Bank के पर्सनल लोन के प्रकार:

यह बैंक विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन देता है जो की इस प्रकार निम्न है-

  • विवाह लोन
  • मेडिकल लोन
  • ट्रेवल लोन
  • छोटे लोन
  • Debit Consolidation लोन
  • इमरजेंसी पर्सनल लोन

IDFC फर्स्ट बैंक Personal (व्यक्तिगत) लोन के लाभ और विशेषताएं:

इस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार निम्न है-

  • यह लोन कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए ले सकता है।
  • स्व-नियोजित व्यक्ति या नौकरी करने वाले व्यक्ति दोनों ही इस पर्सनल लोन को ले सकते है।
  • इसमें ऋण राशि का 5% तक Foreclosure Charge लिया जाता है।
  • IDFC बैंक से 1 करोड़ रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
  • 12 या 12 से अधिक EMI के भुगतान के बाद लोन की अवधि के दौरान किसी भी समय लोन का पूर्व भुगतान/ फोरक्लोज़र करना संभव है।
  • यह बैंक कम प्रीमियम के साथ बीमा भी उपलब्ध करवाता है ,
  • आप स्मार्ट पर्सनल लोन के मामले में 3 महीने के बाद अपने लोन को फोरक्लोज़ कर सकते है।
  • आप मौजूदा पर्सनल लोन को IDFC बैंक में 1% कम ब्याज दर के साथ ट्रांसफर कर सकते है।

IDFC First Bank Personal Loan Charges & Fees:

इस लोन की Fees & Charges इस प्रकार निम्न है-

1.कैंसिलेशन/रीबुकिंग शुल्कऋण राशि का 1%
2.प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 2.5% तक
3.रिपेमेंट इंस्ट्रूमेंट स्वैप चार्जेजRs.500
4. EMI बाउंस शुल्कRs.400
5.खाते का विवरण (तदर्थ/डुप्लीकेट)Rs.500
6.डुप्लीकेट नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट/नो ड्यूज सर्टिफिकेटRs.500
7.स्टम्पिंग चार्जेजवास्तविक के अनुसार
8.दस्तावेज पुनर्प्राप्ति शुल्क (प्रति पुनर्प्राप्ति)Rs.500
9.फिजिकल रीपेमेंट सेड्यूलRs.500
10. EMI पिक अप/कलेक्शन शुल्कRs.350
11.बकाया ब्याज राशि  भुगतान की गयी EMI का 2% या 300 रुपये इनमें से जो भी अधिक हो।  
12.फोरक्लोज़र चार्जेज                                   लोन अमाउंट का 5% तक  12 या इससे अधिक ईएमआई के भुगतान के बाद ऋण का                फोरक्लोज़र/पूर्व भुगतान किया जा सकता है।       
  
13.पंजीकरण शुल्क राशि से घटाया जायेगा।  अनुबंध पंजीकरण शुल्क वास्तविक पर होगा,वितरण के समय ऋण      
                                                       
14. Part Prepayment Fees                                                                        Simple Personal Loans- लागू नहीं Smart Personal Loan– वित्तीय वर्ष में एक बार आंशिक भुगतान के लिए वर्तमान मूलधन के अधिकतम 40% की अनुमति है। यह विकल्प शुरुआती 3 EMI भुगतान के बाद ही उपलब्ध है।   इस विकल्प का लाभ उठाने के लिए आंशिक भुगतान पर 2% आंशिक भुगतान शुल्क लागू है।

नोट: ये सभी भुगतान किये जाने वाले Fees/Charges GST से अलग होंगे जैसा की लागू हो सकता है। शुल्क की उपरोक्त निर्धारित अनुसूची बैंक द्वारा समय-समय पर संशोधित की जा सकती है जैसा की बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया जायेगा।

आईडीएफसी पर्सनल लोन के लिए योग्यता:

IDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए स्व-नियोजित व वेतनभोगी व्यक्ति के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-

स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए:

  • आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 3 वर्ष से व्यवसाय में कार्यरत हो।
  • न्यूनतम निवास स्थिरता पर कोई सीमा नहीं है।
  • स्व-नियोजित व्यक्ति का औसत बैंक बैलेंस(ABB) 5000 या इससे अधिक होना चाहिए।

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए योग्यता:

  • आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आय 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • कैट सी/सीएटी डी के लिए न्यूनतम वेतन 25,000 रुपये होने चाहिए। 
  • वेतनभोगी व्यक्ति को वर्तमान क्षेत्र में न्यूनतम 7 माह के कार्य का अनुभव होना चाहिए और कुल कार्य अनुभव कम से कम 2 वर्ष का होना चाहिए।
  • इसमें न्यूनतम निवास स्थिरता पर कोई सीमा नहीं है।

IDFC bank personal loan documents required (दस्तावेज ):

IDFC bank में पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज चाहिए –

  • फोटो पहचान प्रमाण (पैन कार्ड ,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड)
  • वेतनभोगी  व्यक्तियों के लिए:पिछले 3 महीने /6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (योजना पर निर्भर)वेतन क्रेडिट दिखा रहा है,नयी 3 महीने की वेतन पर्ची
  • स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए:पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट,पी एंड एल और बबैलेंस शीट,पिछले 2 वर्षो के लिए 2 साल का आईटीआर
  • स्वामित्व प्रमाण।
  • बिजनेस प्रूफ।
  • 3 महीने का बैंक का विवरण।
  • पता प्रमाण (राशन कार्ड,पासपोर्ट,बैंक खाता विवरण,बिजली बिल,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,टेलीफ़ोन बिल).
  • आय प्रमाण।

आईडीएफसी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करे (IDFC FIRST BANK PERSONAL LOAN APPLY):

अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है. तो आप इस लोन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है.आवेदन करने के लिए आप नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करे :

IDFC फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप ऑनलाइन आवेदन निम्न प्रकार से कर कर सकते है-

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए idfc first bank की ऑफिसियल वेबसाइट idfcfirstbank.com पर जाना होगा।
  • अब इसका होम पेज ओपन होगा। जिसमें आपको Loans के ऑप्शन में पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इससे अगला पेज ओपन होगा जिसमें आपको सबसे पहले अपनी पात्रता की जाँच करनी है।
  • यदि आपको इस पर्सनल लोन के लिए पात्र माना जाता है तो आपको इसी पेज पर Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको मांगी गयी जानकारी को दर्ज करना है और फिर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • यदि आप ऋण लेने के योग्य होंगे तो आपका ऋण अनुरोध को स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी।
  • अब आपको सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • ये सब करने के बाद लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

IDFC बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

आप पर्सनल लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन निम्न प्रकार स कर सकते है-

  • सबसे पहले IDFC बैंक से ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी IDFC First Bank की शाखा में जाना होगा।
  • अब बैंक में जाकर आपको बैंक के कर्मचारी से संपर्क करना होगा जो की आपको पर्सनल लोन से जुड़ी हुई सारी जानकारी देगा।
  • अब उसके द्वारा आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई किये जायेंगे।
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जायेगा। जिसे भरकर आपको अपने डॉक्यूमेंट(दस्तावेज) के साथ बैंक में जमा करवा देना है।
  • अंत में अगर आपके लोन को मंजूरी मिल जाती है तो लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

IDFC First Bank के पर्सनल लोन का Status कैसे चेक कर सकते है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के पर्सनल लोन का स्टेट्स निम्न प्रकार से चेक कर सकते है-

  • सबसे पहले आवेदन की स्थिति को चेक करने के लिए आपको बैंक IDFC बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको इस वेबसाइट पर Track Your Application Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इससे आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपने लोन की आवेदन की संख्या और मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
  • अब आपको जानकारी दर्ज करने के बाद आगे जारी रखें पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।
  • जिससे आप आसानी से आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है।

IDFC First Bank पोर्टल से Login कैसे करें?

  • Login करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद इसका होम पेज ओपन होगा जिसमें आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने लॉगिन का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • इसके बाद लॉग इन फॉर्म में माँगी गई जानकारी को दर्ज करके आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है।

Customer Care Number:

  • Compliance Contact Number- 1800-419-4332
  • Toll-free number- 1860 500 9900

FAQs: IDFC First बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है?

प्रश्न1. IDFC की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: IDFC की फुल फॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फाइनेंस कंपनी है।

प्रश्न2. IDFC First बैंक से आप अधिकतम कितना पर्सनल लोन ले सकते है?

उत्तर: आप इस बैंक से 1 करोड़ रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

प्रश्न3. आईडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले सकते है?

उत्तर: लोन लेने के लिए आपको इस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रश्न4. IDFC फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

उत्तर: IDFC फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष से शुरु होती है।

प्रश्न5. पर्सनल लोन लेने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक के कस्टमर केयर नंबर क्या है?

उत्तर:  पर्सनल लोन लेने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक के कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर 1860 500 9900 है।

निष्कर्ष:

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से IDFC First Bank से पर्सनल लोन कैसे लेते है,इसकी ब्याज दर क्या है, इसके लिए योग्यता क्या है आदि सभी बातों की जानकारी हमने आपको दे दी है। अब आप भी अपने किसी भी प्रकार के पर्सनल खर्चों की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है।

यदि आपको इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने में कोई दिक्कत आये या इससे सम्बंधित आपको और भी जानकारी लेनी है तो आप इसके लिए बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version