Skip to content
Home » नवी ऐप से होम लोन कैसे ले: पूरी जानकारी जानिये – Hindi Gurujee

नवी ऐप से होम लोन कैसे ले: पूरी जानकारी जानिये – Hindi Gurujee

  • by

Navi Home Loan: आज इस लेख के माध्यम से हम आपको नवी होम लोन कैसे लेते है व इसकी ब्याज दर क्या है और इसके लाभ, पात्रता आदि क्या है?इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। Navi एक फाइनेंसियल कम्पनी है जो की ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों के साथ होम लोन प्रदान कर रही है। हम आपको Navi Home Loan के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए आपको इस लेख का अंत तक अवलोकन करना होगा।

Navi Home Loan

जब भी किसी भी व्यक्ति के द्वारा घर/फ्लैट बनाने या खरीदने के लिए या फिर घर के नवीनीकरण के लिए जो लोन लिया जाता है उसे होम लोन कहाँ जाता है। यदि आप भी अपने घर के सपने को पूरा करना चाहते है तो आप इस लोन का लाभ ले सकते है। इस नवी  फाइनेंसियल कम्पनी का Navi App loan है जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है। वर्तमान में नवी होम लोन की ब्याज दर 8.74% प्रतिवर्ष से शुरू हो रही है। इसके तहत आप 5 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। इस होम लोन की लोन की अवधि 30 वर्ष तक की है।

Navi Home Loan

नवी होम लोन घर या फ़्लैट बनाने, खरीदने या उनके नवीनीकरण करने के लिए यह ले सकते है। नवी होम लोन एक Secured loan होता है। इसमें आपको ऋणदाता को सुरक्षा देनी होती है। अपने लोन की ईएमआई की गणना  नवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Navi Home loan Calculator की मदद से कर सकते है। पहले लोन की EMI की गणना करने से आपको यह पता चल जाता है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रुपये की क़िस्त देनी होगी।

HIGHLIGHT: Navi Home Loan

लोन का नामNavi Home Loan
ऋणदाताNavi Financial
ऋण राशी5 करोड़ रूपये तक
ब्याज दर8.74% प्रतिवर्ष से शुरू
फॉरक्लोजर शुल्कशून्य
लोन अवधि30 वर्ष तक
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटNavi.com

Navi Home loan Interest Rate

Navi होम लोन की ब्याज दर 8.74% प्रतिवर्ष से शुरू हो रही है। जब भी होम लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है क्योंकि विभिन बैंको के ब्याज दर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद आप इनमें तुलना कर सकते है।

नवी होम लोन के लाभ और विशेषताएं:

Navi होम लोन के लाभ और विशेषताएँ इस प्रकार निम्न है-

  • अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए कोई भी व्यक्ति Navi Home Loan का लाभ ले सकता है।
  • जब भी किसी का 750 या इससे अधिक का सिबिल स्कोर होता है तो आमतौर पर उसे अच्छा माना जाता है।
  • आप Apple App Store या Google Play Store से Navi loan app को डाउनलोड कर सकते है।
  • जब भी आप लोन के लिए आवेदन करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा आप बैंक की उतनी ही आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकेंगे।
  • Home Loan के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 1% तक है।
  • यदि आप नवी के मोबाइल एप से होम लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको तत्काल 2.5 लाख रूपये का कैशबैक मिलता है।

Navi Home Loan Insurance क्या है?

नवी ग्राहकों को Home Loan Insurance की सुविधा भी मिलती है। यह Insurance ऋणदाता की सुरक्षा के लिए उन्हें दिया जाता है। मान लो की किसी ऋणदाता ने 20 वर्ष के लिए होम लोन लिया है लेकिन समय से पहले ऋणदाता की मृत्यु हो जाती है। तो यह Insurance इनके काम आता है।

तो इस स्थिति में लोन का पूरा बोझ उसके परिवार पर आ जाता है। इस स्थिति में Navi Home Loan Insurance ग्राहकों के काम आता है। Navi Home Loan Insurance ऋणदाता को होने वाले नुकसान से बचाता है।

नवी होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या है?

होम लोन लेने के लिए आवेदक के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-

  • आवेदन करने वाले की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • इस होम लोन का लाभ लेने के लिए भारत का निवासी होना चाहिए।
  • होम लोन लेने के लिए आपके पास सभी जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
  • लोन लेने के लिए ग्राहक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Navi Home loan Documents Required

  • प्राथमिक उधारकर्ता के साथ-साथ सह-उधारकर्ता (यदि कोई हो) का सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण होना चाहिए।
  • सरकार द्वारा जारी एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट,आदि)
  • फोटो के साथ विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र होना चाहिए।
  • संपत्ति से जुड़े दस्तावेज  होने चाहिए।
  • वेतनभोगी पेशेवरों के लिए: नवीनतम वेतन पर्ची और आय प्रमाण के रूप में फॉर्म 16
  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • स्व-नियोजित लोगों के लिए: सीए-ऑडिटेड वित्तीय विवरण (बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता विवरण) और व्यावसायिक अस्तित्व का प्रमाण (जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र, व्यापार लाइसेंस, आदि)।

नवी होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते है। आप होम लोन के लिए आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते है-

  • आपको होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले Navi loan app को डाउनलोड करना होगा।
  • इस एप को आप Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते है।
  • अब एप को डाउनलोड करने के बाद आप अपना व्यक्तिगत विवरण भरें।
  • आपको आधार,पैन और बैंक स्टेटमेंट के साथ अपने KYC को पूरा करना है।
  • अब अपनी पात्रता को पूरा करे और आप लोन के लिए तुरंत मंजूरी प्राप्त कर सकते है।

Navi Home loan EMI Calculator

होम लोन के लिए आवेदन कभी भी किसी भी बैंक से या वित्तीय संस्थान से करने से पहले आपको उस लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता चल सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रुपये की क़िस्त चुकानी होगी।

आप Navi Financial Company की ऑफिशियल वेबसाइट पर आकर Home Loan EMI Calculator की मदद से अपने ऋण की EMI की गणना कर सकते है। यह EMI उस ब्याज दर, ऋण की राशी और लोन अवधि पर निर्भर करती है। EMI यह जानने में मदद करती है की आपको कितना ऋण लेना चाहिए और कितने समय तक के लिए ऋण लेना चाहिए। आपके लोन की अवधि जितनी अधिक होगी आपकी EMI भी उतनी ही अधिक होगी।

Navi Home loan Customer Care Number

  • Email: help@navi.com
  • Phone: +91 81475 44555

FAQ: नवी होम लोन कैसे ले सकते है।

प्रश्न 1. नवी के होम लोन की ब्याज दर क्या है?

उत्तर: Navi होम लोन की ब्याज दर 8.74% प्रतिवर्ष से शुरु है।

प्रश्न 2. क्या नवी होम लोन देता है?

उत्तर: हाँ नवी से आप 5 करोड़ रूपये तक का होम लोन ले सकते है।

प्रश्न 3. नवी होम लोन से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए क्या कर सकते है?

उत्तर: नवी होम लोन से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ले सकते है।

निष्कर्ष:-

इस लेख में हमने आपको Navi Home loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी है। नवी ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है। यदि आप नवी के एप से लोन के लिए आवेदन करते है और सिर्फ 5 मिनट में लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है। यदि आपको इस होम लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप Navi customer care number पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।

यह भी देखे:-

आरबीएल बैंक से होम लोन कैसे ले
होम लोन कैसे मिलता है
जम्मू-कश्मीर बैंक क्रेडिट कार्ड।
अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड।
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version